रांची , जनवरी 08 -- झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी के जामताड़ा स्थित आवास पर सागुन सोहराय पर्व के शुभ अवसर पर आज कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के लोग पारंपरिक वेश-भूषा में शामिल हुए। पूरे क्षेत्र में ढोल, नगाड़ा और मांदर की गूंज के साथ आदिवासी संस्कृति और परंपरा के साथ रंग-बिरंगे परिधानों में सजे आदिवासी समाज के लोग पारंपरिक नृत्य करते नजर आए। ढोल और मांदर की थाप पर पूरा मैदान झूम उठा और वातावरण उत्सवमय हो गया।
मौके पर उपस्थित पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने सागुन सोहराय की शुभकामनाएं देते हुए कहा-"नया साल आप सभी के जीवन में सुख, स्वास्थ्य और समृद्धि लेकर आए। आदिवासी समाज को आगे बढ़ाने के लिए हम पूरी ताकत से आपके साथ खड़े हैं। झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार दिन-रात आपके हित में काम कर रही है। आपका असली हितैषी यही सरकार है। भाजपा कभी भी आदिवासियों का भला नहीं सोच सकती, इससे आप सभी को सतर्क रहना होगा। डॉ. इरफान अंसारी के नेतृत्व में जामताड़ा और मजबूती से आगे बढ़ेगा।"झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने कहा- यह जनसैलाब इस बात का प्रमाण है कि जामताड़ा की जनता और खासकर आदिवासी समाज मुझे दिल से मानता है। यही मेरी सबसे बड़ी पूंजी है। मैं हमेशा कहता हूं-मेरा कुछ भी नहीं, सब कुछ जनता का है। जामताड़ा की जनता जिंदाबाद, जिसने लगातार तीसरी बार मुझ पर भरोसा जताया।"उन्होंने कहा, यह परंपरा आज की नहीं, 35 वर्षों से चली आ रही है। मेरे पिता ने इसकी नींव रखी थी, जिसे मैं आगे बढ़ा रहा हूं। सभी धर्मों का सम्मान और सबको साथ लेकर चलने का परिणाम है कि हर समाज मुझे अपने परिवार का हिस्सा मानता है।"डॉ. अंसारी ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्य सरकार विकास, सामाजिक न्याय और विशेष रूप से महिलाओं को सशक्त करने की दिशा में ऐतिहासिक निर्णय ले रही है, जिसका लाभ सीधे जनता को मिल रहा है।
कांग्रेस जिला अध्यक्ष दीपिका बेसरा ने कहा- आज की यह ऐतिहासिक भीड़ साबित करती है कि आदिवासी समाज मंत्री जी से कितना प्रेम और लगाव रखता है। एक आवाज पर पूरा समाज उमड़ पड़ा, यह अपने आप में इतिहास है। जामताड़ा की जनता जानती है कि उनका सच्चा हितैषी कौन है।"ठंड को देखते हुए हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी लगभग 40,000 लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया। कंबल पाकर लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठे।
स्थानीय ग्रामीणों ने कहा- "डॉ. इरफान अंसारी एकमात्र ऐसे नेता हैं जो गरीबों की तकलीफ को समझते हैं। एक आवाज पर हमारे लिए खड़े हो जाते हैं। हमें अपने जनप्रतिनिधि पर गर्व है और हम उन्हें दिल से चाहते हैं।"कार्यक्रम के दौरान आदिवासी नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। प्रथम पुरस्कार: Rs.10,000, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार: Rs.5,000 - Rs.5,000 सभी प्रतिभागी टीमों को सम्मान स्वरूप मांदर भी प्रदान किया गया, जिससे कलाकारों में विशेष उत्साह देखने को मिला।
इतनी विशाल भीड़ ने बड़े मैदान को भी छोटा साबित कर दिया। चारों ओर सिर्फ जनसैलाब का नजारा था। इस ऐतिहासिक आयोजन के बाद पूरे जामताड़ा में डॉ. इरफान अंसारी की लोकप्रियता की चर्चा जोरों पर है। यह कार्यक्रम एक बार फिर यह साबित कर गया कि जामताड़ा की जनता अपने नेता से क्यों इतना प्रेम करती है और क्यों इरफान अंसारी जन-जन के नेता हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित