जामताड़ा, 24अक्टूबर (वार्ता) झारखंड के जामताड़ा में पुलिस ने एक बड़े साइबर अपराधी गिरोह का पर्दाफाश करते हुए उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से आए पांच साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
इनमें मुख्य आरोपी मोहम्मद समीर है, जो प्रयागराज के जैतपुर हनुमान गंज थाना क्षेत्र का निवासी है।
पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि समीर अपने फूफा के घर जामताड़ा के कर्माटांड़ थाना अंतर्गत ग्राम कुरवा में रहकर साइबर अपराध करना सीख रहा था। इसके साथ ही उसने अपने चार साथियों के साथ मिलकर उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल के लोगों को साइबर ठगी के जरिए करोड़ों की संपत्ति हड़पी।
जामताड़ा के पुलिस अधीक्षक राजकुमार मेहता ने बताया कि लगातार अन्य राज्यों से पुलिस को शिकायत और फीडबैक मिल रहे थे, जिसके बाद उन्होंने साइबर अपराधियों की सटीक लोकेशन का पता लगाकर कार्रवाई की। नारायणपुर थाना क्षेत्र के पिपराटांड के जंगलों में छापेमारी कर पुलिस ने मोहम्मद समीर और उसके चार साथियों को गिरफ्तार किया।
इस दौरान पुलिस ने कई मोबाइल फोन, दर्जनों अवैध सिम कार्ड, बैंक पासबुक, एटीएम कार्ड और मोटरसाइकिल भी बरामद किए।
श्री मेहता ने कहा कि मोहम्मद समीर ने अपनी लालच के कारण साइबर अपराध की दुनिया में कदम रखा और अपने फूफा के घर रहकर ही इसे सीखकर बड़े स्तर पर ठगी की कार्रवाई की। समीर और उसके सहयोर्गों ने ऑनलाइन माध्यम से लोगों को फंसाकर उनकी बैंकिंग जानकारी चोरी की और आर्थिक नुकसान पहुंचाया। पुलिस ने आरोपियों पर साइबर अपराध की सख्त धाराओं के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
एसएसपी ने लोगों से सायबर क्राइम के प्रति सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित