जामताड़ा , जनवरी 10 -- झारखंड के जामताड़ा जिले नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कायस्थपाड़ा चौक के समीप स्थित बालाजी ज्वेलर्स में 24 दिसंबर की संध्या करीब छह बजे हुई लूट एवं फायरिंग की सनसनीखेज घटना का पुलिस ने सफल उद्भेदन कर लिया है।
इस मामले में चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। जबकि दो अपराधी अभी फरार हैं।
पुलिस अधीक्षक राजकुमार मेहता ने प्रेस वार्ता में बताया कि घटना के दिन दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए चार अज्ञात अपराधकर्मियों ने हथियार का भय दिखाते हुए बालाजी ज्वेलर्स दुकान में लूटपाट की तथा दुकान मालिक अमन वर्मा को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसके बाद अपराधी बाजार में फायरिंग करते हुए घटनास्थल से फरार हो गए थे। इस संबंध में जामताड़ा थाना कांड संख्या 137/25 दिनांक 24 दिसंबर 2025 के तहत धारा 309(6) बीएनएस एवं 27 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जामताड़ा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नाला एवं पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय जामताड़ा के नेतृत्व में तीन अलग अलग विशेष अनुसंधान टीम एसआईटी का गठन किया गया। जिसमें पुलिस निरीक्षक पुलिस अवर निरीक्षक एवं सहायक अवर निरीक्षक स्तर के पदाधिकारियों को शामिल किया गया टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज का गहन अवलोकन तकनीकी साक्ष्यों का विश्लेषण तथा गुप्त सूचनाओं के आधार पर विभिन्न स्थानों पर लगातार छापामारी की गई।
उन्होंने बताया कि अनुसंधान के क्रम के संदिग्ध अपराधकर्मी अजीत यादव उम्र 26 वर्ष पिता रघुनाथ महतो निवासी पड़रिया थाना सोनारायठाड़ी जिला देवघर एवं हसमत अंसारी उम्र 22 वर्ष पिता इसराईल मियां निवासी जरमुण्डी थाना पालोजोरी जिला देवघर को काला नीला रंग की बिना नंबर प्लेट की पल्सर मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। तलाशी के दौरान अजीत यादव के पास से एक 7.65 एमएम बोर का लोडेड देशी पिस्टल बरामद किया गयागहन पूछताछ में दोनों अभियुक्तों ने जामताड़ा में हुए बालाजी ज्वेलर्स लूटकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की तथा घटना में शामिल अपने अन्य सहयोगियों के नाम बताए पूछताछ के आधार पर चंदन कुमार साव उम्र 18 वर्ष पिता राजेश साव निवासी बदियामोड़ थाना पालोजोरी जिला देवघर एवं मुकेश यादव उम्र 20 वर्ष पिता मुरली यादव निवासी चितरपोंका थाना मोहनपुर जिला देवघर को गिरफ्तार किया गया।
चंदन कुमार साव की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त बिना नंबर का काले रंग का टीवीएस राइडर मोटरसाइकिल लूट के समय पहने गए कपड़े एवं अन्य सामग्री बरामद की गई पूछताछ के दौरान यह भी तथ्य सामने आया कि घटना से पूर्व भी इन नामजद अपराधकर्मियों द्वारा लूटपाट की कोशिश की गई थी लेकिन पुलिस बल की मौजूदगी के कारण वे अपने मंसूबों में सफल नहीं हो सके।
इस कांड में फरार अभियुक्तों में अनिल सिंह पिता इन्द्रदेव सिंह उर्फ बजरंगी निवासी सरसा पोस्ट घोरमारा थाना मोहनपुर जिला देवघर तथा प्रवीण कुमार पिता सुरेश मांझी निवासी चितरपोंका थाना मोहनपुर जिला देवघर शामिल हैं। जिनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक राजकुमार मेहता ने कहा कि जामताड़ा पुलिस अपराध और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। इस कांड का त्वरित उद्भेदन पुलिस की सजगता और समन्वित कार्रवाई का परिणाम है। फरार अपराधियों को भी शीघ्र गिरफ्तार कर कानून के हवाले किया जाएगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित