नयी दिल्ली , अक्टूबर 04 -- उत्तर पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद थाना क्षेत्र में हुई लूट की एक बड़ी वारदात को स्पेशल स्टाफ और जाफराबाद पुलिस की टीम ने कुछ ही घंटों में सुलझा लिया है। पुलिस ने इस मामले में दो नाबालिगों सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है और लूटे गए सामान को भी बरामद कर लिया है।
उपायुक्त आशीष मिश्रा ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार को शाम करीब 6:40 बजे जाफराबाद पुलिस को गली नंबर 10, चौहान बांगर में बंदूक की नोक पर लूट की सूचना मिली। शिकायतकर्ता मोहम्मद रईस ने बताया कि वह एक मनी ट्रांसफर का कारोबार करते हैं। शाम करीब 6:21 बजे, तीन नकाबपोश बदमाश उनकी दुकान में घुसे और बंदूक व चाकू की नोक पर उनसे नकदी और दो मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गए।
घटना की गंभीरता को देखते हुए जाफराबाद पुलिस के साथ स्पेशल स्टाफ/उत्तर पूर्वी दिल्ली की एक विशेष टीम को जांच में लगाया गया। पुलिस टीम ने कई स्रोतों से सुराग जुटाए और मिली जानकारी के आधार पर चार आरोपियों को धर दबोचा। गिरफ्तार किए गए लोगों में दो नाबालिग भी शामिल हैं, जिनकी उम्र 15 और 17 साल है।
पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटी गई नकदी, चार चाकू, एक पिस्तौल के आकार का लाइटर और अपराध में इस्तेमाल की गई एक स्कूटी बरामद की है, गिरफ्तार आरोपियों की पहचान हारिश (19) और सुहैल उर्फ भूरा (21) के रूप में हुई है। वहीं दो अन्य नाबालिग हैं, जिनकी उम्र 15 और 17 वर्ष है।
पुलिस ने इस संबंध में जाफराबाद थाने में भारतीय न्याय संहिता की धारा और शस्त्र अधिनियम की धारा 27 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आगे की जांच की जा रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित