मुंबई , दिसंबर 06 -- दक्षिण भारतीय फिल्मों के मेगा स्टार प्रभास ने जापान में 'बाहुबली: द एपिक' की स्क्रीनिंग में लोगों का दिल जीत लिया।

हाल ही में बाहुबली: द एपिक जिसमें बाहुबली: द बिगिनिंग और बाहुबली: द कन्क्ल्यूज़न दोनों फिल्मों को जोड़कर एक फिल्म बनाया गया है, 12 दिसंबर 2025 को जापान में सिनेमा घरों में रिलीज़ होने जा रही है।फिल्म की रिलीज़ से पहले प्रभास जापान गए, जहाँ एक खास स्क्रीनिंग रखी गई थी। यह स्क्रीनिंग एक बड़े जश्न में बदल गई। पूरा हॉल उन फैंस से भरा था जो प्रभास को देखने और बाहुबली की कहानी को बड़े पर्दे पर महसूस करने के लिए बहुत उत्साहित थे। स्क्रीनिंग के बाद प्रभास ने सभी फैंस से बहुत प्यार से मुलाकात की और उनके लिए कुछ यादगार पल बना दिए। उन्होंने सोशल मीडिया पर भी एक नोट शेयर किया, जो निर्देशक एस.एस. राजामौली ने उन्हें जापान पहुंचने पर दिया था। इस नोट ने इस पल को और भी खास बना दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित