टोक्यो , अक्टूबर 17 -- पूर्व जापानी प्रधानमंत्री तोमीची मुरायामा का उनके गृह नगर ओइता में 101 वर्ष की आयु में निधन हो गया।वह 1990 के दशक के मध्य में देश के प्रधानमंत्री रहे थे। क्योदो समाचार समिति ने यह जानकारी दी है।
ओइता प्रान्त में 3 मार्च, 1924 को जन्मे श्री मुरायामा 1993 में जापान सोशलिस्ट पार्टी के अध्यक्ष बने और जून 1994 से जनवरी 1996 तक प्रधानमंत्री रहे।
श्री मुरायामा ने 15 अगस्त 1995 को द्वितीय विश्व युद्ध की समाप्ति की 50वीं वर्षगांठ के अवसर पर अपने नाम से एक कैबिनेट-अनुमोदित बयान जारी किया, जिसमें कहा गया था "जापान, एक गलत राष्ट्रीय नीति का पालन करते हुए युद्ध की ओर बढ़ गया था और अपने औपनिवेशिक शासन और आक्रमण से कई देशों विशेष रूप से एशियाई देशों के लोगों को भारी क्षति और पीड़ा पहुँचायी।"मुरायामा वक्तव्य में "गहरा पश्चाताप" भी व्यक्त किया गया और " क्षमायाचना" की पेशकश की गयी, जिसमें जापान की युद्धकालीन कार्रवाइयों के लिए अप्रत्याशित शोक वाली भाषा का इस्तेमाल किया गया, जिसे अंतर्राष्ट्रीय समुदाय ने व्यापक रूप से काफी सराहा था।
उन्होंने वर्ष 2000 में राजनीति से संन्यास ले लिया और शांति कार्याें के लिए खुद को समर्पित करना जारी रखा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित