टोक्यो , जनवरी 06 -- जापान के पूर्वी शिमाने प्रांत में मंगलवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किये गये।

जापान मौसम एजेंसी (जेएमए) ने बताया कि स्थानीय समयानुसार पूर्वाह्न 10 बजकर 18 मिनट पर आये भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.2 मापी गयी। भूकंप के बाद हालांकि सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की गयी।

एजेंसी ने बताया कि भूकंप का केन्द्र 35.3 डिग्री उत्तर अक्षांश और 133.2 डिग्री पूर्व देशांतर पर पूर्वी शिमाने प्रांत में जमीन की सतह से लगभग 10 किलोमीटर की गहराई में था।

जेएमए के अनुसार भूकंप के लिए शुरुआती चेतावनी जारी की गयी थी। भूकंप से बुलेट ट्रेन सेवायें भी बाधित हुई हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित