नई दिल्ली , जनवरी 04 -- प्रो रेसलिंग लीग 2026 के प्लेयर ऑक्शन में महिला पहलवान सबसे आगे रहीं, जिसमें जापान की यूई सुसाकी ने सबसे ज़्यादा सुर्खियां बटोरीं, जिन्हें हरियाणा थंडर से 60 लाख रुपये की रिकॉर्ड बोली मिली। टोक्यो 2020 की गोल्ड मेडलिस्ट सुसाकी के साथ, वर्ल्ड चैंपियनशिप मेडलिस्ट अंतिम पंघाल को यूपी डोमिनेटर्स ने महिला 53 किग्रा कैटेगरी में 52 लाख रुपये में खरीदा जबकि भारत के अंडर 23 विश्व चैंपियन सुजीत कलकल कैटेगरी ए राउंड में सबसे खास नाम बनकर उभरे, जिन्हें दिल्ली दंगल वॉरियर्स ने 52 लाख रुपये में खरीदा।
प्यूर्टो रिको की एना गोडिनेज को पंजाब रॉयल्स ने महिला 62 किग्रा कैटेगरी में 46 लाख रुपये में खरीदा। दिल्ली दंगल वॉरियर्स ने अजरबैजान की अनास्तासिया अल्पाएवा को महिला 76 किग्रा कैटेगरी में 27 लाख रुपये में खरीदकर अपनी टीम को और मजबूत किया।
दिल्ली दंगल वॉरियर्स ने पुरुषों की 86 किलोग्राम कैटेगरी में ईरान के हादी वफ़ाईपुर को 26 लाख रुपये में और महिलाओं की 57 किलोग्राम कैटेगरी में मेक्सिको की कार्ला अकोस्टा को भी टीम में शामिल किया।
इस बीच, हरियाणा थंडर ने महिलाओं की कुश्ती में एक बड़ा कदम उठाते हुए ओलंपिक पदक विजेता इरीना कोलियाडेन्को को महिलाओं की 62 किलोग्राम कैटेगरी में 44 लाख रुपये में खरीदा, साथ ही पुरुषों की 86 किलोग्राम कैटेगरी में अजरबैजान के अशिरोव अशरफ को भी टीम में शामिल किया।
महाराष्ट्र केसरी ने टीम की गहराई और संतुलन पर ध्यान दिया, पुरुषों की 86 किलोग्राम कैटेगरी में एशियाई खेलों के पदक विजेता दीपक पूनिया और महिलाओं की 57 किलोग्राम कैटेगरी में मनीषा भनवाला को टीम में शामिल किया। पंजाब रॉयल्स ने दिनेश गुलिया (36 लाख), प्रिया मलिक (29 लाख), और रोक्साना जसीना को कई वेट कैटेगरी में साइन किया।
यूपी डोमिनेटर्स ने अपनी टीम में महिलाओं की 62 किलोग्राम कैटेगरी में निशा दहिया को बेस प्राइस पर और पुरुषों की 57 किलोग्राम कैटेगरी में राहुल दलाल को शामिल किया, जबकि टाइगर्स ऑफ मुंबई दंगल ने इस राउंड में कोई खिलाड़ी नहीं खरीदा।
सभी कैटेगरी A के पहलवान नीलामी में 18 लाख रुपये की बेस प्राइस के साथ उतरे थे, लेकिन कई नामों की कीमतों में काफी बढ़ोतरी देखी गई। पुरुषों में, प्रमुख खिलाड़ियों में पोलैंड के रॉबर्ट बारन (55 लाख) को महाराष्ट्र केसरी और पेरिस ब्रॉन्ज मेडलिस्ट अमन सहरावत (51 लाख) को टाइगर्स ऑफ मुंबई दंगल ने खरीदा, जो अलग-अलग वेट कैटेगरी में बेहतरीन प्रदर्शन करने वालों की लगातार मांग को दर्शाता है। दिल्ली दंगल वॉरियर्स ने अज़रबैजान के तुरान बायरामोव को भी अपनी टीम में शामिल किया, जबकि यूपी डोमिनेटर्स ने मिखाइलोव वासिल और अरमान एंड्रियास्यान को शामिल करके अपनी टीम को और मजबूत किया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित