रांची , दिसम्बर 12 -- झारखंड के रांची में प्रतिष्ठित व्यवसायिक प्रतिष्ठान शैली ट्रेडर्स में जानलेवा कफ सिरप की गैरकानूनी खरीद-बिक्री मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की है।

प्रतिष्ठान शैली को अवैध सिरप सप्लाई नेटवर्क का प्रमुख केंद्र माना जा रहा है।

रांची में ईडी ने व्यापारी शुभम जयसवाल के तुपुदाना स्थित गोदाम और आवास पर भी छापेमारी की, जहाँ से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए जाने की जानकारी सामने आई है। शुरुआती जांच में यह संकेत मिले हैं कि शैली ट्रेडर्स के जरिए अवैध कफ सिरप का वार्षिक कारोबार पांच करोड़ रुपये से अधिक का था। जांच अधिकारियों का कहना है कि यह कारोबार दवा सप्लाई चेन का उपयोग कर बड़े पैमाने पर नकली या प्रतिबंधित सिरप को विभिन्न जिलों में पहुंचाया जाता था।

ईडी के सूत्रों के अनुसार इस मामले में कई लोगों की वित्तीय गतिविधियों को खंगालना शुरू किया है। इसी सिलसिले में रांची के सीए विष्णु अग्रवाल भी एजेंसी की जांच के दायरे में आए हैं। उनके खिलाफ आरोप है कि उन्होंने इस नेटवर्क के कुछ सदस्यों के वित्तीय लेनदेन को वैध स्वरूप देने में भूमिका निभाई हो सकती है।

पिछले दिनों जानलेवा कफ सिरप की खेप पकड़े जाने के बाद पूरे नेटवर्क का विस्तार सामने आया था, जिसके बाद ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के एंगल से जांच शुरू की थी। ईडी सूत्रों का कहना है कि आने वाले दिनों में और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं तथा कुछ और व्यापारियों और एजेंटों को तलब किया जा सकता है।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की बड़ी कार्रवाई करते हुए झारखंड, उत्तर प्रदेश और गुजरात में एक साथ 25 ठिकानों पर छापेमारी शुरू की। यह कार्रवाई सुबह करीब सात बजे आरंभ हुई।

सूत्रों के अनुसार, ईडी की अलग-अलग टीमों ने लखनऊ, वाराणसी, जौनपुर, सहारनपुर, अहमदाबाद और रांची में एक साथ छापे मारे। जिन व्यापारियों और सप्लाई चेन से जुड़े एजेंटों की भूमिका इस गिरोह में सामने आई है, उन्हें प्राथमिक तौर पर निशाने पर रखा गया है। जांच एजेंसी को संदेह है कि यह नेटवर्क कई प्रदेशों में फैला हुआ है और लंबे समय से अवैध दवा कारोबार का संचालन कर रहा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित