ग्रेटर नोएडा , जनवरी 10 -- बॉक्सिंग वर्ल्ड कप फाइनल के सिल्वर मेडलिस्ट जादुमणि सिंह ने आक्रामकता और तकनीकी श्रेष्ठता का शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने साथी इंटरनेशनल और एसएससीबी टीम के साथी पवन बर्तवाल को हराकर पुरुषों की 50-55किग्रा कैटेगरी में अपना पहला सीनियर नेशनल खिताब जीता, जबकि एसएससीबी ने शनिवार को गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी, ग्रेटर नोएडा में एलीट पुरुष और महिला नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में आसान जीत के साथ 12 गोल्ड मेडल जीतकर ओवरऑल स्टैंडिंग में टॉप स्थान हासिल किया।
यह पहली बार था कि पुरुष और महिला नेशनल चैंपियनशिप एक ही जगह पर एक साथ आयोजित की जा रही थीं और देश भर से 600 मुक्केबाजों ने पुरुषों और महिलाओं के लिए 10-10 वेट कैटेगरी में हिस्सा लिया।
एसएससीबी ने पुरुषों में 9 और महिलाओं की कैटेगरी में तीन गोल्ड मेडल जीते। हालांकि प्रतियोगिता के आखिरी दिन देश के कई स्टार मुक्केबाज एक्शन में थे, लेकिन सभी की निगाहें जादुमणि और पवन के बीच मुकाबले पर थीं क्योंकि दोनों ने पिछले साल इंटरनेशनल मंच पर मेडल जीते थे। लेकिन शनिवार को पवन जादुमणि की चालाकी के आगे टिक नहीं पाए और जादुमणि ने 5:0 से जीतकर गोल्ड मेडल हासिल किया।
कुछ मिनट बाद एसएससीबी के आदित्य प्रताप (पुरुष 60-65किग्रा) ने हिमाचल के अभिनव जमवाल को 3:2 से हराया, जबकि अंकुश (पुरुष 75-80किग्रा) ने मालसावमतलुआंगा को हराकर अपने पहले सीनियर नेशनल खिताब जीते।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित