पटना , नवंबर 18 -- जनता दल यूनाइटेड (जदयू) प्रदेश प्रवक्ता हिमराज राम एवं परिमल कुमार ने संयुक्त बयान में कहा कि बिहार का जनमत जाति, धर्म से उपर उठ गया है और बिहार की जनता ने सुशासन और प्रगति के नाम पर मतदान करते हुए इतिहास रच दिया है।
जदयू के प्रवक्ता ने कहा कि विधानसभा चुनाव में बिहार के लोगों ने जिस विश्वास और प्रचंड समर्थन के साथ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को आशीर्वाद दिया है, वह केवल एक चुनावी विजय नहीं, बल्कि बिहार के नवनिर्माण की यात्रा का अगला सुनहरा अध्याय है।
जदयू के नेता ने कहा कि यह जीत सिर्फ अंकों की नही, बल्कि बिहार की जनता की आकांक्षाओं की है। यह जाति, समुदाय और क्षेत्र की संकीर्ण दीवारों से ऊपर उठकर विकास, सुशासन और समावेशी प्रगति की जीत है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में पिछले डेढ़ दशक से अधिक समय से बिहार का विकास एक मिसाल बन चुका है। कभी अपहरण उद्योग और अंधेरे में डूबे रहने वाले बिहार को आज देश के सबसे तेज गति से बढ़ने वाले राज्यों में शुमार किया जा रहा है।
जदयू के प्रवक्ता ने कहा को बिहार में सड़कें बनीं, बिजली घर घर पहुंची, स्कूलों में बच्चों कि संख्या बढ़ी, लड़कियों को साईकिल मिली, अस्पतालों में दवाइयां और डॉक्टर की व्यवस्था ठीक हुई, पंचायतों तक इंटरनेट पहुंचा, महिलाओं को आरक्षण का अधिकार मिला, शराबबंदी जैसे साहसिक फैसले हुए और इन सभी योजनाओं से बिहार प्रगति पथ पर चल पड़ा।
जदयू के नेता ने कहा कि जनता ने स्पष्ट संदेश दे दिया है कि वह अब उन लोगों को नकार चुकी है जो केवल जाति और समुदाय के नाम पर वोट की राजनीति करते है और जिन्होंने दशकों तक बिहार को लूटा, अंधेरे में रखा और लोगों की गरीबी को अपना राजनीतिक हथियार बनाया। महागठबंधन का सूपड़ा साफ होना यह साबित करता है कि बिहार की जनता अब जागरूक है और सिर्फ विकास चाहती है। उन्होंने कहा कि आज बिहार की अर्थव्यवस्था 8 प्रतिशत से अधिक की दर से बढ़ रही है और मुख्यमंत्री श्री कुमार का आगामी कार्याकाल औद्योगिक क्रांति का कार्यकाल होगा। निवेशक बिहार की ओर देख रहे हैं, स्टार्टअप्स बिहार में जन्म ले रहे हैं। युवा नौकरी मांगने की बजाय नौकरी देने की सोच रहे हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित