रांची , जनवरी 10 -- झारखंड की कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने विधायक मद से योजनाओं की सौगात देने के क्रम में इटकी प्रखंड में योजनाओं का शिलान्यास किया।
इटकी प्रखंड के खंभा गांव में धुमकुड़िया भवन, जामुन पतरा में श्मशान घाट में शेड निर्माण, गुलाम टोली में नाली निर्माण और टीकरा टोली में आंगनबाड़ी केंद्र का शिलान्यास किया। धुमकुड़िया भवन शिलान्यास के बाद मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि जंगल क्षेत्र होने की वजह से खंभा गांव में आज भी सरकार की कई योजनाओं की आवश्यकता है। उनका प्रयास विकास योजनाओं की बदौलत गांव की तस्वीर बदलने की है।
सुश्री तिर्की ने कहा कि परम्परा और संस्कृति के संरक्षण के लिए धुमकुड़िया भवन का निर्माण जरूरी है। ये केवल भवन नहीं बल्कि एक ऐसी व्यवस्था है जिसका लाभ गीत-संगीत-नृत्य के साथ- साथ शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए रात्रि पाठशाला के तौर पर लिया जा सकता है। पेसा नियमावली के लागू होने से पारंपरिक ग्राम व्यवस्था को मजबूती मिली है और ऐसी योजनाएं इसे आगे बढ़ाने में मददगार साबित होंगी।
जामुन पतरा में श्मशान घाट शेड निर्माण का शिलान्यास के मौके पर सुश्री तिर्की ने ने कहा कि जाति-धर्म के नाम पर योजनाओं का चयन मेरी प्राथमिकता नहीं है बल्कि जरूरत के हिसाब से वो योजना का चयन करती है। समाज में सभी लोगों की अपनी- अपनी आवश्यकता है। शिक्षित जन प्रतिनिधि होने के नाते लोगों की जरूरत को समझना , समय पर योजना का चयन करना और उसे धरातल पर उतारना मेरी जिम्मेवारी भी है।
आज के जमाने में समाज को बांध कर रखना बड़ी चुनौती है क्यूंकि स्वार्थ की राजनीति करने वाले समाज को बांटने लगे है . ऐसी ताकतों से सचेत रहने की जरूरत है। इस दौरान उन्होंने निर्माणाधीन सूर्य मंदिर का भी निरीक्षण भी किया। बहुत जल्द भव्य सूर्य मंदिर लोगों की आस्था का केंद्र होगा। उन्होंने नाली निर्माण योजना का शिलान्यास के बाद कहा कि इटकी में पहले सड़क निर्माण का कार्य पूरा हुआ, अब नाली का निर्माण भी होगा। इटकी गुलाम टोली में त्रिबिंधा चौक से मलती चौक की ओर नाली निर्माण योजना पूर्ण होने से बारिश का पानी लोगों के घर या मस्जिद में प्रवेश करने के बजाय नाला से हो कर गुजरेगी।
शिलान्यास कार्यक्रम में प्रखंड अध्यक्ष रमेश महली, अनीता जी, प्रभा, राजेश, मनु उरांव, लाल रामेश्वर नाथ शाहदेव, अमित महतो, नंदलाल महतो, पंचम महतो, कमेश सोनी, मौलाना मनोरुद्दीन, अबू माज, हाजी अली हसन, निजामुल अंसारी सहित कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहें।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित