रायपुर , अक्टूबर 27 -- छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के एक समर्थक के विवादित जातिसूचक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर राज्य के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने सोमवार को कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सामाजिक सौहार्द्र और भाईचारे को बिगाड़ने का अधिकार किसी को नहीं है।

रायपुर ग्रामीण विधायक ने इस मामले की शिकायत थाने में की है, जिस पर कानून अपना काम करेगा।

गौरतलब है कि 'भूपेश है तो भरोसा है' नामक फेसबुक आईडी से जातिसूचक और निंदनीय पोस्ट की गई थी। इस मामले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक मोतीलाल साहू और शहर जिला अध्यक्ष रमेश सिंह ठाकुर के नेतृत्व में पार्टी प्रतिनिधिमंडल ने सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

भाजपा नेताओं का कहना है कि इस पोस्ट से साहू समाज और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का अपमान हुआ है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से संबंधित फेसबुक आईडी को ब्लॉक कर दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित