हैदराबाद , नवंबर 26 -- भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के अध्यक्ष के टी रामा राव (केटीआर) ने तेलंगाना की सत्ता पर काबिज़ कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए कहा है कि पार्टी जातिगत जनगणना का इस्तेमाल दिखावे के लिए कर रही है, जबकि राज्य में वह पिछड़ी जातियों के हितों की रक्षा करने में अक्षम है।

केटीआर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' का रुख करते हुए तेलंगाना की कांग्रेस सरकार की आलोचना की और कहा कि सरकार ने जातिगत जनगणना पर 160 करोड़ रुपये खर्च तो किये लेकिन उसके बाद पिछड़ी जातियों के लिए आरक्षण भी घटा दिया। उन्होंने कहा कि पिछड़ी जातियों के लिए 42 प्रतिशत आरक्षण के वादे के साथ स्थानीय चुनाव में प्रचार करने वाली कांग्रेस ने अंततः सिर्फ 17 प्रतिशत आरक्षण ही दिया। इससे पहले पिछड़ी जातियों को 24 प्रतिशत आरक्षण मिलता था।

उन्होंने आरोप लगाया कि जनगणना प्रक्रिया का भव्य प्रदर्शन करने के बाद अपनी प्रतिबद्धता से मुकरकर कांग्रेस ने 'गरीबों की पीठ में छुरा घोंपा है।' केटीआर ने सवाल किया, "आखिर जनता का पैसा बर्बाद करने और अंततः पिछड़े वर्गों के आरक्षण को कम करने में क्या ज्ञान छिपा है?" उन्होंने कहा कियह कदम पिछड़े समुदायों के साथ अन्याय है।

उन्होंने मांग की कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पिछड़े वर्गों के साथ विश्वासघात पर प्रतिक्रिया दें, उन्होंने कहा कि सरकार ने न केवल करोड़ों रुपये बर्बाद किये हैं, बल्कि जमीनी स्तर के लोकतांत्रिक निकायों में पिछड़े समूहों के प्रतिनिधित्व को भी कमजोर किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित