जोधपुर , नवंबर 22 -- केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव संजय जाजू शनिवार को आकाशवाणी केंद्र जोधपुर का दौरा किया और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के विभागों की कार्यप्रणाली, जनसंपर्क गतिविधियों की प्रगति की जानकारी ली।

श्री जाजू ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के विभिन्न विभागों आकाशवाणी, पत्र सूचना कार्यालय मीडिया इकाई के अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में केंद्र सरकार की योजनाओं और सूचनाओं को जन-जन तक प्रभावी रूप से पहुँचाने के लिए चल रही गतिविधियों की समीक्षा की गई। उन्होंने विभिन्न प्रसारण गतिविधियों को मजबूत करने पर बल दिया। अधिकारियों ने उन्हें प्रसारण के लिए उपयोग हो रहे नवीन तकनीकी एवं प्रसारण कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने तकनीक के प्रभावी उपयोग के साथ स्थानीय जनसरोकारों से जुड़े कार्यक्रमों को और अधिक बढ़ाने पर ज़ोर दिया।

उन्होंने कहा कि सूचना संप्रेषण तभी सफल होता है जब सभी विभाग एक टीम की तरह कार्य करते हैं। मंत्रालय की प्रत्येक इकाई की विशेषज्ञता महत्वपूर्ण है और संयुक्त प्रयासों से ही बेहतर परिणाम सामने आते हैं। उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं, सामाजिक कल्याण कार्यक्रमों और विकास पहलों की सही एवं प्रभावी जानकारी जनता तक पहुंचाना प्राथमिक जिम्मेदारी है, इसके लिए विभागों को नवीन तरीकों और मल्टीमीडिया प्लेटफॉर्मों का अधिक से अधिक उपयोग करना चाहिए।

श्री जाजू ने अधिकारियों से कहा कि शहरी क्षेत्रों के साथ ग्रामीण और सीमावर्ती इलाकों तक प्रसारण की पहुंच बढ़ाई जाए और युवा वर्ग को जोड़ने के लिए प्रेरणात्मक और ज्ञानवर्धक कार्यक्रम बनाए जाये। डिजिटल प्लेटफॉर्म और सोशल मीडिया के साथ समन्वय कर व्यापक दर्शक, श्रोता वर्ग तक पहुंच सुनिश्चित की जाए। अधिकारियों ने विभागों द्वारा किए जा रहे नवीन प्रयासों और भविष्य की योजनाओं के बारे में अवगत कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित