अल्मोड़ा , अक्टूबर 03 -- उत्तराखंड के ऐतिहासिक जागेश्वर धाम के दौरे पर आयी कुमाऊँ परिक्षेत्र की पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) रिद्धिम अग्रवाल ने साफ शब्दों में कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
श्रीमती अग्रवाल ने शुक्रवार को मंदिर परिसर एवं आसपास की सुरक्षा व्यवस्था का बारीकी से निरीक्षण किया और पुलिस अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए।
आईजी ने यह भी कहा कि धार्मिक एवं पर्यटक स्थलों पर व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की जाये। प्रवेश द्वारों पर फ्रिस्किंग, मेटल डिटेक्टर एवं सीसीटीवी से निगरानी सुनिश्चित की जाये। उन्होंने कहा कि भीड़ प्रबंधन और आधुनिक तकनीकी से सुरक्षा मजबूत होगी।
आईजी कुमाऊँ ने निरीक्षण के दौरान जोर दिया कि जागेश्वर जैसे पौराणिक और भीड़भाड़ वाले धाम में भीड़ प्रबंधन सबसे महत्वपूर्ण पहलू है। उन्होंने निर्देश दिए कि यातायात पर नियंत्रण की स्पष्ट व्यवस्था बनाई जाए ताकि किसी भी समय अव्यवस्था न फैले। साथ ही नियमित पेट्रोलिंग को और सुदृढ़ करने पर बल दिया।
उन्होंने मंदिर समिति के पदाधिकारियों से भी संवाद किया और जागेश्वर धाम की समस्याओं के संबंध में सुझाव लिए। उन्होंने मंदिर प्रबंधन समिति के पदाधिकारियों से सीधी वार्ता की और आश्वासन दिया कि पुलिस प्रशासन हर संभव सहयोग प्रदान करेगा।
आईजी ने श्रद्धालुओं और पर्यटकों से अपील की कि उनकी सुरक्षा तभी प्रभावी होगी जब सभी लोग प्रशासन का सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की आस्था और सुरक्षा हमारे लिए सर्वोपरि है।
उन्होंने जागेश्वर धाम की ऐतिहासिक, धार्मिक और सांस्कृतिक महत्ता का उल्लेख करते हुए श्रद्धालुओं और पर्यटकों से अपील की कि मंदिर और इसके आस-पास की पवित्रता और स्वच्छता को बनाए रखें।
उन्होंने इस बीच निर्माणाधीन चौकी का निरीक्षण भी किया और आवश्यक निर्देश दिए। इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अल्मोड़ा देवेंद्र पींचा एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित