जांजगीर , नवंबर 17 -- जांजगीर-चांपा जिला इन दिनों ठगों के निशाने पर है, जहां रुपए दुगना करने का लालच देकर लोगों को आसानी से जाल में फंसाया जा रहा है। ऐसा ही एक बड़ा मामला सामने आया है, जिसमें पिता-पुत्र की जोड़ी ने डेढ़ करोड़ रुपये से अधिक की ठगी को अंजाम दिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार, मामला शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के ग्राम बिलारी का है। यहां के शिकायतकर्ता राजेश कुमार साहू ने 14 नवम्बर 2025 को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि गांव के ही भूपेंद्र साहू ने उन्हें दो-ढाई साल पहले, वर्ष 2023 में, यह कहकर पैसे लगाने के लिए प्रलोभित किया कि वह जमीन खरीद-फरोख्त का काम करता है और उसका बेटा हिरेंद्र साहू शेयर मार्केट में निवेश कर अच्छा मुनाफा कमा रहा है।
आरोपी भूपेंद्र ने दावा किया था कि यदि वे पैसे निवेश करेंगे तो 25 महीनों में डेढ़ से ढाई गुना रकम ब्याज सहित वापस कर दी जाएगी। लगातार दबाव और लालच के चलते राजेश साहू ने 30 नवंबर 2023 से 25 अगस्त 2024 के बीच करीब एक करोड़ 88 लाख रुपये निवेश कर दिए।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित