जांजगीर-चांपा , नवंबर 17 -- जांजगीर-चांपा पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को धत्ता बताते हुए दुष्कर्म मामले में एक वांछित आरोपी महावीर कंवर पुलिस की निगरानी के बावजूद फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार, रविवार को उसे रिमांड कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजे जाने की प्रक्रिया जारी थी, इसी दौरान वह पुलिस के हाथों से निकल भागा। आरोपी के हथकड़ी समेत फरार होने की खबर मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है और उसकी तलाश के लिए टीमें सक्रिय कर दी गई हैं।
घटना को गंभीर चूक मानते हुए पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय ने तत्काल कार्रवाई की है। मामले में अकलतरा थाना के तीन आरक्षकों राजेंद्र कहरा, उमेश यादव और कमल बहादुर क्षत्रिय को निलंबित कर दिया गया है, वहीं ड्यूटी में तैनात नगर सैनिक के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई शुरू की गई है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित