जांजगीर-चांपा , अक्टूबर 27 -- ) छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और यातायात नियमों के पालन को बढ़ावा देने के लिए जिला पुलिस ने विशेष यातायात जागरूकता अभियान की शुरुआत की है। इस अभियान का उद्देश्य सड़क पर सुरक्षित व्यवहार को प्रोत्साहित करना और दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों को कम करना है।

पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय के निर्देश पर जिले के सभी थाना और चौकी क्षेत्रों में यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। वहीं, एक नवंबर से पुलिसकर्मियों के लिए हेलमेट पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। नियम का उल्लंघन करने वालों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

इसके अलावा 10 नवंबर के बाद आम जनता पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। यातायात नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी ताकि सभी नागरिक सुरक्षित और जिम्मेदार चालक बनें।

अभियान का संचालन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) उदयन बेहार के नेतृत्व में किया जा रहा है। इस दौरान पुलिस टीम गांवों, स्कूलों और कॉलेजों में जाकर लोगों को यातायात नियमों, सड़क सुरक्षा और दुर्घटना के प्रमुख कारणों के बारे में जानकारी दे रही है। यातयात नियमों में बिना हेलमेट वाहन न चलाना, तीन सवारी को ले जाने से बचना, नशे की हालत में वाहन न चलाना, ड्राइविंग के दौरान मोबाइल फोन का उपयोग न करना, तेज गति से वाहन न चलाना, मालवाहक वाहन में सवारी न बैठाना शामिल है। इस अभियान का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना, यातायात नियमों के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाना, सुरक्षित ड्राइविंग आदतों को बढ़ावा देना, अनुशासित और जिम्मेदार यातायात व्यवहार विकसित करना और सड़क सुरक्षा को जन आंदोलन का रूप देना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित