जांजगीर-चांपा , नवंबर 26 -- ) छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा कर देर रात राष्ट्रीय राजमार्ग-49 पर हुए सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गयी, जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जांजगीर चांपा जिले में एनएच-49 पर देर रात कार और ट्रक के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसा में पांच लोगों की मौत हो गई,जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए बिलासपुर के सिम्स अस्ताल में भेज दिया गया।

कार सवार सभी युवक नवागढ़ निवासी थे और हादसे के बारात से लौट रहे थे। घटना के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। इस सिलसिले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोप ट्रक चालक की तलाश कर रही है।

दुर्घटना में मृत सभी व्यक्तियों के शवों का जिला चिकित्सालय में पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है। मृतकों में भारतीय सेना के दो जवान भी शामिल हैं, जिनका अंतिम संस्कार आर्मी प्रोटोकॉल के तहत सैन्य सम्मान के साथ किया जाएगा।

मृतकों की पहचान विश्वनाथ देवागन ( 43), राजेंद्र कश्यप (27), पोमेश्वर जलतारे ( 33) , भूपेंद्र साहू (40) और कमलनयन साहू (22) के तौर पर हुयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित