पलामू, 13अक्टूबर (वार्ता) झारखंड के पलामू एसीबी की टीम ने सोमवार को लातेहार प्रखंड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बीपीएम (ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर) अजय भारती को 5000 रुपए का रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

एएनएम लीलावती कुमारी पर उप स्वास्थ्य केंद्र में रहते हुए कार्य में लापरवाही बरतने का आरोप लगा था। इस मामले में विभाग द्वारा जांच की गई, जिसमें वह वह निर्दाेष साबित हुई।

अजय भारती ने जांच रिपोर्ट पॉजिटिव दिखाने के एवज में 10 हजार रुपए की मांग की थी। बाद में यह सौदा 5 हजार रुपए में तय हुआ। लीलावती कुमारी रिश्वत देना नहीं चाहती थीं,जिसके बाद उन्होंने पलामू एसीबी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई।

शिकायत की पुष्टि होने पर एसीबी टीम ने लातेहार प्रखंड स्वास्थ्य केंद्र परिसर में अजय भारती को 5 हजार रुपए घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा।

गिरफ्तारी के बाद एसीबी टीम आरोपी अजय भारती को धर्मपुर स्थित उसके किराए के आवास पर ले गई, जहां तलाशी अभियान चलाया गया।

तलाशी के बाद टीम उसे सुरक्षा के बीच पलामू मुख्यालय ले गई, जहां आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई से लातेहार जिले के स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित