हैदराबाद, सितंबर 28 -- तेलंगाना के शमशाबाद स्थित राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय (आरजीआई) हवाई अड्डे पर रविवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब सुरक्षा अधिकारियों को एक ईमेल मिला जिसमें दावा किया गया था कि परिसर में बम रखा गया है। हवाई अड्डे की जब सघन जांच की गई तो वहां से कोई विस्फोटक नहीं निकला।

यह अलर्ट लगभग 06:06 बजे प्राप्त हुआ, जिसके बाद सूचना तुरंत सुरक्षा एजेंसियों को भेज दी गई। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) और स्थानीय पुलिस की टीमों ने हवाई अड्डे और उसके आसपास गहन तोड़फोड़-रोधी जांच शुरू कर दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित