गुवाहाटी , अक्टूबर 03 -- असम पुलिस की विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने मशहूर गायक ज़ुबीन गर्ग की मौत की जांच के सिलसिले में दो और लोगों, शेखरज्योति गोस्वामी और अमृतप्रभा महंत को गिरफ्तार किया है।
एसआईटी ने रविवार को दोनों को गिरफ्तार करने के बाद उन्हें अदालत में पेश किया जहां से दोनों को 14 दिनों की एसआईटी हिरासत में भेज दिया गया।
शेखरज्योति गोस्वामी ज़ुबीन के बैंड का सदस्य है, जबकि अमृतप्रभा महंत एक गायिका हैं, जो सिंगापुर में आयोजित नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल में प्रदर्शन करने वाली थीं। दोनों उस नौका पर मौजूद थे, जहां मशहूर गायक ज़ुबीन गर्ग की मौत हुयी थी।
एसआईटी ने ज़ुबीन गर्ग की मौत मामले में नामजद दो प्रमुख आरोपियों श्यामकनु महंत और सिद्धार्थ शर्मा को 30 सितंबर को दिल्ली से गिरफ्तार किया था। उन्हें एक अक्टूबर को गुवाहाटी लाया गया था।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित