मुंबई , दिसंबर 09 -- बॉलीवुड फिल्मकार अनिल शर्मा की फिल्म 'वनवास' ज़ी बॉलीवुड पर 10 दिसंबर को रात 9 बजे दिखाई जायेगी। 'ग़दर 2' और 'अपने' जैसे कालजयी सिनेमाई अनुभव देने वाले अनिल शर्मा की फिल्म 'वनवास' के केंद्र में हैं नाना पाटेकर, जिनकी दमदार अदाकारी एक बार फिर साबित करती है कि वह आज भी बेहतरीन अभिनेताओं में से एक हैं। उनकी तीव्रता और सच्चाई हर दृश्य को जीवंत बना देती है। 'गदर 2' के बाद उत्कर्ष और सिमरत की हिट जोड़ी एक बार फिर 'वनवास' में साथ नजर आएगी, जो उनके किरदारों में नई ताजगी भर देती है। उत्कर्ष शर्मा अपने अभिनय में सच्चाई और आकर्षण जोड़ते हैं, तो सिमरत कौर अपनी प्रभावशाली अदायगी से दिल छू जाती हैं। यह फिल्म परिवार, प्यार और बलिदान की गहरी भावनाओं को खूबसूरती से उकेरती है, जो इसे बेहद जुड़ाव भरी और संवेदनशील बना देती है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित