जालंधर , दिसंबर 02 -- पंजाब में जालंधर के ज़िला चुनाव अधिकारी डॉ हिमांशु अग्रवाल ने बताया कि ज़िला परिषद और पंचायत समिति के आम चुनाव नामांकन के दूसरे दिन मंगलवार को पंचायत समिति नकोदर के लिए दो नॉमिनेशन पेपर दाखिल किये गये हैं।
डॉ अग्रवाल ने कहा कि उम्मीदवार चार दिसंबर तक नामांकन पेपर दाखिल कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि जालंधर ज़िले में ज़िला परिषद के 21 ज़ोन और 11 पंचायत समिति के 188 ज़ोन में 14 दिसंबर को चुनाव होंगे। उन्होंने कहा कि ये चुनाव बैलेट पेपर से होंगे।
जिला चुनाव अधिकारी ने बताया कि जिला परिषद जालंधर में 21 ज़ोन हैं, जबकि पंचायत समिति जालंधर ईस्ट में 15, पंचायत समिति आदमपुर में 25, पंचायत समिति भोगपुर में 15, पंचायत समिति जालंधर वेस्ट में 19, पंचायत समिति लोहियां खास में 15, पंचायत समिति मेहितपुर में 15, पंचायत समिति नूरमहल में 15, पंचायत समिति फिल्लौर में 20, पंचायत समिति शाहकोट में 15, पंचायत समिति रुरका कलां में 15 और पंचायत समिति नकोदर में 19 ज़ोन हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित