कपूरथला , दिसंबर 02 -- पंजाब के कपूरथला ज़िले में ज़िला परिषद और ब्लॉक समिति चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया के दूसरे दिन मंगलवार को तीन नामांकन पत्र प्राप्त हुए हैं।
ज़िला चुनाव अधिकारी-सह-उपायुक्त अमित कुमार पंचाल ने बताया कि फगवाड़ा ब्लॉक समिति के लिए आज तीन नॉमिनेशन पेपर मिले हैं। उन्होंने बताया कि चुनाव कार्यक्रम के मुताबिक, नामांकन पत्र भरने की आखिरी तारीख 04 दिसंबर 2025 है। नामांकन पत्रों की जांच पांच दिसंबर को होगी और छह दिसंबर तक नामांकन पत्र वापस लिए जा सकेंगे।
ज़िला चुनाव अधिकारी ने बताया कि चुनाव 14 दिसंबर को सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक बैलेट पेपर से होंगे। वोटों की गिनती 17 दिसंबर 2025 को इसके लिए बनाये गये मतगणना केन्द्र पर की जाएगी। उन्होंने कहा कि ज़िला परिषद कपूरथला में 10 ज़ोन हैं, जबकि पंचायत समिति कपूरथला, फतूढींगा, सुल्तानपुर, फगवाड़ा, नडाला में 88 ज़ोन हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित