नयी दिल्ली , जनवरी 24 -- कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष तथा लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को 'सुनियोजित और रणनीतिक वोट चोरी' करार देते हुए आरोप लगाया है कि जहाँ-जहाँ एसआईआर की प्रक्रिया शुरु की जा रही है वहां-वहां सुनियोजित वोट चोरी की साजिश की जा रही है।

श्री गांधी ने शनिवार को सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि गुजरात में एसआईआर के नाम पर जो कुछ किया जा रहा है, वह किसी भी तरह की प्रशासनिक प्रक्रिया नहीं है बल्कि सुनियोजित, संगठित और रणनीतिक वोट चोरी है। इसमें सबसे चौंकाने वाली और ख़तरनाक बात यह है कि एक ही नाम से हज़ारों-हज़ार आपत्तियाँ दर्ज की गईं।

उन्होंने कहा "चुन-चुनकर ख़ास वर्गों और कांग्रेस समर्थक बूथों के वोट काटे गए। जहाँ भाजपा को हार दिखती है, वहां के मतदाताओं को ही सिस्टम से ग़ायब कर दिया जाता है। यही पैटर्न आलंद में दिखा। यही राजुरा में हुआ और अब वही ब्लूप्रिंट गुजरात, राजस्थान और हर उस राज्य में लागू किया जा रहा है जहाँ एसआईआर थोपा गया है।"श्री गांधी ने कहा कि एसआईआर को 'एक व्यक्ति, एक वोट' के संवैधानिक अधिकार को ख़त्म करने के हथियार में बदल दिया गया है ताकि जनता नहीं, भाजपा तय करे कि सत्ता में कौन रहेगा। इसमें सबसे गंभीर सच्चाई यह है कि चुनाव आयोग अब लोकतंत्र का रक्षक नहीं, बल्कि इस वोट चोरी की साज़िश का मुख्य सहभागी बन चुका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित