जशपुर , अक्टूबर 31 -- छत्तीसगढ़ की जशपुर पुलिस ने ग्राम लोखंडी के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर 'साइबर जन जागरूकता एवं संवाद' कार्यक्रम का आयोजन किया।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बढ़ते साइबर अपराधों के प्रति युवाओं और आम नागरिकों को जागरूक करना था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सोनी ने उपस्थित छात्र-छात्राओं और गणमान्य नागरिकों को सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन से परिचित कराते हुए राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक मोरध्वज देशमुख और उप निरीक्षक नसीरुद्दीन अंसारी ने साइबर ठगी से बचने के लिए विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने अनजान लिंक पर क्लिक न करने, मजबूत पासवर्ड का इस्तेमाल करने, टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन को सक्षम करने और कभी भी किसी को ओटीपी शेयर न करने जैसे महत्वपूर्ण सुझाव दिए। साथ ही यह स्मरण दिलाया कि साइबर ठगी का शिकार होने पर तत्काल हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क करें।
कार्यक्रम में पुलिस द्वारा एक सफल कार्यवाही का उदाहरण भी साझा किया गया। थाना लोदाम की रेखा साहु के साथ हुई 2 लाख 71 हजार रुपये की साइबर ठगी की तत्काल रिपोर्ट करने पर पुलिस ने 2 लाख एक हजार रुपये की वसूली में सफलता पाई है।
कार्यक्रम के दौरान जशपुर पुलिस की नोनी रक्षा टीम ने भी महिलाओं एवं बच्चों के अधिकारों, टोनही प्रताड़ना जैसी सामाजिक कुरीतियों और मानव तस्करी के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया। राष्ट्रीय एकता को केंद्र में रखकर आयोजित निबंध, कविता और चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं को एएसपी अनिल कुमार सोनी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित