जशपुर , दिसंबर 27 -- छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-43 पर शनिवार तड़के दो ट्रकों की भिडंत में दोनों ट्रक चालकों की मौत हो गयी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह दर्दनाक सड़क हादसा काईकछार के पास दो भारी मालवाहक ट्रकों के बीच आमने-सामने जोरदार भिड़ंत से हुई, जिसमें दोनों ट्रकों के चालकों की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों ट्रकों के केबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और चालक अंदर ही फंस गए।
पुलिस के अनुसार, हादसा सुबह के समय उस वक्त हुआ जब दोनों ट्रक विपरीत दिशाओं से आ रहे थे। अचानक हुई इस टक्कर के बाद सड़क पर अफरा-तफरी मच गई। हादसे के बाद काफी देर तक दोनों चालकों को ट्रकों से बाहर नहीं निकाला जा सका, जिससे मौके पर मौजूद लोग भी सहमे नजर आए।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित