जशपुर , जनवरी 02 -- छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए पुलिस द्वारा किए गए सतत प्रयासों के सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के नेतृत्व में वर्ष 2025 के दौरान यातायात नियमों के पालन को लेकर व्यापक जागरूकता अभियान चलाए गए, साथ ही नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त वैधानिक कार्रवाई की गई। इसका असर यह हुआ कि सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों की संख्या में उल्लेखनीय कमी दर्ज की गई।

जशपुर पुलिस द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2024 में नशे में वाहन चलाने के 12 प्रकरण सामने आए थे, जबकि वर्ष 2025 में यह संख्या बढ़कर 326 हो गई, जिनमें 31 लाख 75 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया। बिना सीट बेल्ट वाहन चलाने के मामलों में 173 की तुलना में 941 प्रकरणों में कार्रवाई की गई, वहीं बिना हेलमेट के 281 मामलों की जगह 1644 मामलों में चालानी कार्रवाई हुई। ओवर स्पीड, नो पार्किंग, ओवर लोडिंग सहित अन्य यातायात नियमों के उल्लंघन पर कुल 20,150 प्रकरणों में 77 लाख 86 हजार 900 रुपये का जुर्माना वसूला गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित