जशपुर , नवम्बर 17 -- छत्तीसगढ़ के जशपुर पुलिस ने एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के आरोप में 54 वर्षीय शिक्षक गिरधारी राम यादव को गिरफ्तार किया है। आरोपी जुलाई 2024 से घटना के दिन तक फरार चल रहा था, पुलिस ने एक रणनीति बनाकर एक सादी वर्दी वाली टीम को उसके घर के आसपास तैनात किया और मौका मिलते ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय से सोमवार को मिली जानकारी के मुताबिक, घटना का खुलासा तब हुआ जब 16 वर्षीय पीड़िता ने 14 नवम्बर को अपने परिजनों के साथ सिटी कोतवाली जशपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई। पीड़िता ने बताया कि वह जुलाई 2024 से आरोपी शिक्षक के घर पर रहकर घरेलू कामकाज करती थी और स्थानीय एक स्कूल में पढ़ाई भी। आरोप के अनुसार, गिरधारी राम यादव ने इस दौरान कई बार लड़की को अकेला पाकर उसके साथ छेड़छाड़ और दुष्कर्म किया। परेशान होकर लड़की ने आखिरकार आरोपी के घर से भागकर अपने परिवार को घटना के बारे में बताया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित