जशपुर , जनवरी 03 -- छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत दिव्यांग एवं मानसिक रूप से कमजोर युवती के साथ दुष्कर्म के गंभीर मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को सूचना मिलने के कुछ ही घंटों के भीतर गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को पीड़िता की बहन ने सिटी कोतवाली जशपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसकी 26 वर्षीय बड़ी बहन गूंगी-बहरी एवं मानसिक रूप से कमजोर है। घटना के दिन दोपहर करीब दो बजे वह अपने पिता के साथ जंगल लकड़ी लेने गई थी जबकि भाई-भाभी खेत में काम कर रहे थे। इस दौरान पीड़िता घर में अकेली थी।

शाम लगभग चार बजे जब वह घर लौटी तो उसकी बड़ी बहन घर में नहीं मिली। खोजबीन करते हुए वह पास की गौशाला पहुंची जहां गांव के ही निवासी माइकल टोप्पो (36 वर्ष) को उसकी बहन के साथ आपत्तिजनक अवस्था में पाया गया। विरोध करने पर आरोपी मौके से फरार हो गया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल भारतीय न्याय संहिता की धारा 64(2)(झ)(ट) एवं 332(ख) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। एफएसएल टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा पीड़िता का चिकित्सकीय परीक्षण कराया गया और जांच के दौरान पर्याप्त साक्ष्य मिले। गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ में अपराध स्वीकार कर लिया और उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक मोरध्वज देशमुख, सहायक उपनिरीक्षक स्नेहलता सिंह सहित पुलिस कर्मियों की अहम भूमिका रही। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने कहा कि महिलाओं और बच्चों से जुड़े अपराधों में जशपुर पुलिस पूरी संवेदनशीलता और सख्ती के साथ कार्रवाई कर रही है और ऐसे अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित