जशपुर , दिसंबर 08 -- छत्तीसगढ़ के जशपुर में पुलिस ने अवैध धान तस्करी के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है। इसी क्रम में रविवार देर रात पुलिस ने सिटी कोतवाली क्षेत्र में नाकाबंदी कर छह पिकअप वाहनों से 380 बोरी में भरे 152 क्विंटल धान को पकड़ा। धान को जब्त कर आगे की कार्रवाई के लिए जिला प्रशासन को सौंप दिया गया है। इस जब्ती की अनुमानित कीमत 3 लाख 49 हजार 600 रुपए बताई गई है।
सोमवार को एसएसपी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम जरिया के सिकटाटोली के ग्रामीण मार्ग से कुछ पिकअप वाहन झारखंड से भारी मात्रा में धान लेकर जशपुर की ओर आ रहे हैं। सूचना के आधार पर सिटी कोतवाली पुलिस ने देर रात नाकाबंदी की और संदिग्ध वाहनों को रोकना शुरू किया। कुछ ही देर में छह पिकअप वाहन पुलिस की गिरफ्त में आए।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित