जशपुरनगर , नवंबर 27 -- छत्तीसगढ़ में धान खरीदी सीजन के बीच दलालों पर नकेल कसने के लिए प्रशासन और पुलिस की संयुक्त नाकेबंदी रंग लाई है। मंगलवार को थाना लोदाम क्षेत्र के अंतर्गत मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए झारखंड से अवैध रूप से धान लेकर आ रहे दो वाहनों को धरदबोचा।

जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय से गुरुवार अपराह्न यह जानकारी मिली। प्राप्त जानकारी के मुताबिक लोदाम पुलिस को पहली सूचना मिली थी कि ग्राम पोड़ी के ग्रामीण रास्ते से एक टाटा आईसर ट्रक भारी मात्रा में धान लोड कर जशपुर की ओर आ रहा है। पुलिस टीम ने पोड़ी के पास घेराबंदी कर ट्रक को रोका और तलाशी में 12 टन 40 किलो धान बरामद किया। पूछताछ में चालक ने अपना नाम केश कुमार (28) निवासी ग्राम हाड़िया कला, थाना रेवती, जिला बलिया (उत्तर प्रदेश) और ट्रक मालिक का नाम विश्वकर्मा पटेल बताया। उसने बताया कि धान झारखंड के ग्राम बारो से छत्तीसगढ़ में खपाने के लिए लोड किया गया था।

दूसरी सूचना ग्राम जोड़तेला क्षेत्र से मिली, जहां एक पिकअप वाहन को पकड़ने के लिए पुलिस ने घेराबंदी की। वाहन की तलाशी में 50 क्विंटल (5,000 किलो) धान अवैध रूप से लदा मिला। चालक और वाहन मालिक आनंद विनय कुमार तथा संजय प्रसाद ने खुद को ग्राम मोकरा, जिला गुमला, झारखंड का निवासी बताया लेकिन धान परिवहन से जुड़े वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। पुलिस ने दोनों वाहनों और धान को जब्त कर अग्रिम विधिसम्मत कार्रवाई के लिए जिला प्रशासन को सुपुर्द कर दिया है। प्रशासन स्तर पर प्रकरण की जांच और धान के स्रोत, खरीदी नेटवर्क तथा खपाने की कड़ी का सत्यापन किया जा रहा है।

कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक हर्षवर्धन चौरासे, प्रधान आरक्षक प्रदीप लकड़ा, सशस्त्र बल के आरक्षक धर्मेंद्र कुमार, लक्ष्मण कुशवाहा, अमर बेक और सुनील कुमार एक्का की अहम भूमिका रही। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने कहा कि सीमावर्ती राज्यों से अवैध धान परिवहन पर लगातार 24 घंटे निगरानी रखी जा रही है और ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित