जशपुर , नवंबर 28 -- छत्तीसगढ के पत्थलगांव थाना पुलिस ने लुड़ेग गांव के साप्ताहिक बाजार से चोरी की गयी मोटरसाइकिल के साथ आरोपी मंटू कुमार नट को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने 11 नवंबर को बाजार से यह मोटरसाइकिल चोरी की थी।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय से शुक्रवार को यह जानकारी दी। जानकारी के मुताबिक इस मामले की शिकायत प्रार्थी सिलबियुस केरकेट्टा (42) ने 16 नवंबर को पत्थलगांव थाने में दर्ज कराई थी। उन्होंने रिपोर्ट में बताया कि 11 नवंबर को अपराह्न करीब एक बजे वह अपनी मोटरसाईकल से लुड़ेग साप्ताहिक बाजार सामान खरीदने गए थे। मोटरसाइकिल को सड़क किनारे खड़ा कर वह खरीदारी करने अंदर चले गए। लगभग आधे घंटे बाद लौटे तो मोटरसाइकिल वहां से गायब थी। आसपास खोजबीन की गई लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 303(2) के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू की और वाहन की पड़ताल जारी रखी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित