जशपुर , जनवरी 03 -- छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के कुनकुरी थाना क्षेत्र में पुलिस की सतर्कता एवं प्रभावी रात्रि गश्त से एक बड़ी एटीएम लूट की वारदात टल गई। शनिवार देर रात पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम बूथ को निशाना बनाकर अज्ञात आरोपियों ने मशीन को उखाड़ने का प्रयास किया लेकिन समय रहते पुलिस के पहुंचने से आरोपी मौके से फरार हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह घटना रात्रि लगभग 01:00 से 02:00 बजे के बीच की है। अज्ञात आरोपियों ने कुनकुरी स्थित पीएनबी एटीएम मशीन को रस्सी से बांधकर एक पिकअप वाहन की मदद से जबरन उखाड़ने की कोशिश की, मशीन स्थापित जगह से हटी भी लेकिन इसी दौरान रात्रि गश्त पर तैनात पुलिस टीम की नजर संदिग्ध गतिविधि पर पड़ी और तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की।

पुलिस द्वारा पीछा किए जाने पर आरोपियों ने अपने पिकअप वाहन में पहले से रखे पत्थरों से पुलिस वाहन पर हमला किया जिससे पुलिस वाहन का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि पुलिस टीम ने साहस और सूझबूझ के साथ पीछा जारी रखा। घबराए आरोपी पिकअप वाहन लेकर तपकरा की ओर भागे और कुंजारा जंगल के पास वाहन को छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाते हुए जंगल में गुम हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित