जशपुर , अक्टूबर 01 -- छत्तीसगढ़ के जशपुर पुलिस ने थाना बगीचा क्षेत्र के महादेव डांड स्थित एक मोबाइल दुकान में हुई बड़ी चोरी का शीघ्र खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी किया गया लगभग 61 मोबाइल फोन एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान बरामद किया गया है, जिसका अनुमानित मूल्य तीन लाख बीस हजार रुपये बताया जा रहा है।

यह चोरी 27 सितंबर की रात हुई थी जब दुकान के मालिक जाकिर हुसैन दुकान बंद कर बगीचा लौट गया था। अगली सुबह दुकान पहुँचने पर उन्होंने पाया कि दुकान का शटर तोड़कर भारी मात्रा में मोबाइल फोन और अन्य सामानों की चोरी कर ली गई है। इसकी सूचना पर थाना बगीचा में मामला दर्ज किया गया था।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक,"सीसीटीवी फुटेज की जांच और मुखबिर सूचनाओं के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर चारों आरोपियों को पकड़ा है। चोरी का अधिकांश सामान बरामद कर लिया गया है।"गिरफ्तार आरोपियों के नाम डॉन तिर्की (18), अरविंद टोप्पो (24), एलरिक बेक (22) - सभी स्थानीय निवासी, और पुरन थापा (23 वर्ष), मूल रूप से उत्तर प्रदेश का निवासी बताया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित