रायपुर/जशपुर/अंबिकापुर , अक्टूबर 09 -- छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नेता व पूर्व उप मुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव ने ने आरोप लगाया कि जशपुर मंडी में कथित तौर पर लगभग 15 करोड़ का घोटाला कर लिया गया है।

श्री विनयशील ने सूचना का अधिकार से मिले दस्तावेजों के आधार पर भाजपा सरकार पर यह आरोप लगाया है कि पूरे जिले में राइस मिलर्स को शासकीय चिठ्ठी लिखी जा रही कि इन- इन जगहों से आप धान का उठाव कराए। एक राइस मिलर ने चिट्ठी मिलने के बाद एक प्रबंधक के खिलाफ शिकायत की। इस कथित शिकायत ने एक बड़े घोटाले को फोड़ने के लिए क्लू का काम किया है। जशपुर निवासी श्री विनयशील के प्रेस वार्ता वाले वीडियो को आधार बनाकर श्री सिंहदेव ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार से सवाल पूछा है। उन्होंने कहा कि फरसाबहार के चार धान संग्रहण केंद्रों में धान नहीं है।लेकिन, मिलर को धान का उठाव करें की चिट्ठियां लिखी गई हैं।

वहीं श्री विनयशील ने अपने आरोपों के बारे में कहा कि संग्रहण केंद्रों से धान का उठाव हर हाल ही में मार्च अप्रैल तक हो जाता है। जुलाई के महीने तक चिट्ठियां लिखी हैं, अक्टूबर में हम इस घोटाले के बारे में कर रहे हैं। कांग्रेस के नेता ने पूरे जिले में घोटाला किया जा रहा है का आरोप लगाया है। तथा 15 करोड़ के घोटाले के बारे में प्रेस वार्ता के दौरान कागजी सुबूत होने का दावा किया है।

श्री सिंह ने एक्स पर लिखा,"मुख्यमंत्री जी के गृह ज़िले जशपुर में किसानों के नाम पर कागज़ों में धान खरीदा गया और फर्जी डीओ के ज़रिए राइस मिलरों को करोड़ों का फ़ायदा पहुँचाया गया। लिखित शिकायत के बावजूद ना तो भौतिक सत्यापन हुआ है, ना दोषियों पर कार्रवाई की गई है।

कांग्रेस नेता विनयशील ने प्रेस वार्ता के दौरान जो कहा है, लगभग उसे ही पूर्व मुख्यमंत्री ने एक्स पर लिखकर अभिव्यक्ति का रूप दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित