जशपुर , दिसंबर 03 -- छत्तीसगढ़ में धान खरीदी सीजन शुरू होते ही अवैध धान लाने वाले दलाल सक्रिय हो गए हैं। इन्हीं पर नकेल कसते हुए जशपुर पुलिस ने मंगलवार तड़के बड़ी कार्रवाई करते हुए सरहदी इलाके से 120 क्विंटल अवैध धान से भरे चार पिकअप वाहनों को पकड़ा है। मामले का खुलासा पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना के बाद हुआ।
बुधवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, जब सिटी कोतवाली की टीम पेट्रोलिंग पर थी, तभी सूचना मिली कि झारखंड के चैनपुर से चार पिकअप में भारी मात्रा में धान लाकर जशपुर की ओर लाया जा रहा है। सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देश पर तत्काल घेराबंदी की गई। कुछ देर बाद जैसे ही संदिग्ध वाहन गलौंडा मार्ग पर पहुंचे, पुलिस ने चारों पिकअप को रोककर ड्राइवरों से पूछताछ की।
पुलिस ने वाहन चालक का नाम जीत (23 वर्ष) बताया जो जशपुर के भागपुल का रहने वाला है। अन्य तीन वाहनों के ड्राइवरों ने अपनी पहचान विकास कुमार (25), चंदन कुमार (25) और रोहित रौतिया (25) के रूप में की है ये सभी निवासी चैनपुर, जिला गुमला, झारखंड के रहने वाले है। उन्होंने बताया कि वे धान एक राइस मिल के लिए ला रहे थे लेकिन वैध दस्तावेज मांगने पर कोई कागज प्रस्तुत नहीं कर सके।
पुलिस ने चारों पिकअप और 120 क्विंटल धान को जब्त कर आगे की कार्रवाई के लिए जिला प्रशासन को सौंप दिया है। उल्लेखनीय है कि जशपुर पुलिस अब तक कुल 420 क्विंटल अवैध धान पकड़ चुकी है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि सरहदी इलाकों में सघन पेट्रोलिंग और मुखबिर तंत्र की सक्रियता के कारण अवैध धान तस्करी पर लगातार नकेल कसी जा रही है। उन्होंने कहा कि ऐसे दलालों के विरुद्ध कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित