जशपुर , नवम्बर 29 -- छत्तीसगढ़ के जशपुर पुलिस ने मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान 'ऑपरेशन आघात' के तहत थाना लोदाम क्षेत्र में मुखबिर की सूचना के आधार पर शनिवार को गुटखे से भरे दो ट्रकों को रोककर अवैध तरीके से ले जाये जा रहे गुटखा की 200 बोरियां बरामद की।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देश और नेतृत्व में थाना लोदाम पुलिस ने घेराबंदी कर दो संदिग्ध ट्रकों को रोका। वाहनों की तलाशी के दौरान दोनों ट्रकों से कुल 200 बोरी गुटखा बरामद हुआ। पुलिस के अनुसार, प्रत्येक ट्रक में 100-100 बोरी गुटखा भरा हुआ था।

पुलिस ने कागजात की प्रारंभिक जांच में माल की बिल्टी (परिवहन रसीद) के नंबर और ट्रक नंबर में अंतर पाया गया, जिससे अवैध परिवहन की आशंका जतायी गयी। इसके बाद पुलिस ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 106 के तहत गुटखा को जब्त कर लिया और मामले में नियमानुसार आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

पुलिस ने बताया कि जब्त माल, ट्रकों सहित दस्तावेज़ों की विस्तृत जांच जारी है और अवैध परिवहन से जुड़े व्यक्तियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है। अभियान के तहत जशपुर जिले में मादक पदार्थ से जुड़े अवैध परिवहन पर लगातार निगरानी और कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित