जशपुर , नवंबर 02 -- छत्तीसगढ़ में जशपुर जिले की पुलिस ने पुराना नगर के तुरीटोंगरी क्षेत्र में कुछ दिनों पूर्व मिले एक अधजले शव की गुत्थी सुलझाते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक नाबालिग भी शामिल है जबकि दो आरोपी अब भी फरार हैं।

थाना सिटी कोतवाली जशपुर से रविवार को मिली जानकारी के अनुसार, 18 अक्टूबर को तुरीटोंगरी में एक युवक का अधजला शव बरामद हुआ था, जिसकी पहचान ग्राम सीटोंगा निवासी सीमित खाखा (28 वर्ष) के रूप में हुई। प्रारंभिक जांच में यह हत्या का मामला पाया गया। पुलिस की विशेष टीम ने शव की पहचान और हत्यारों की खोज के लिए तकनीकी जांच व मुखबिर तंत्र की सहायता ली।

जांच में सामने आया कि मृतक अपने गांव के साथियों रामजीत राम (25 वर्ष), वीरेन्द्र राम (24 वर्ष) और एक नाबालिग के साथ झारखंड के हजारीबाग में काम करने गया था। कमीशन के विवाद में आरोपियों ने सीमित की हत्या कर दी और शव को तुरीटोंगरी स्थित गड्ढे में जलाने की कोशिश की।

पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू, लोहे की छड़ और कपड़े जब्त कर लिए हैं। दो अन्य आरोपी फरार हैं जिनकी पहचान हो चुकी है और तलाश जारी है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने कहा कि जशपुर पुलिस ने अत्यंत प्रोफेशनल तरीके से इस कत्ल की गुत्थी को सुलझाया है। गिरफ्तार दो आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है, जबकि नाबालिग को बाल संप्रेषण गृह भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित