जशपुर , अक्टूबर 12 -- छत्तीसगढ़ की जशपुर पुलिस ने 'ऑपरेशन अंकुश' के तहत करीब दो करोड़ रुपये की 'जादुई कलश' ठगी मामले में फरार चल रहे एक प्रमुख आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी अरविंद राठौर (36) साल को सूरजपुर जिले के जयनगर क्षेत्र से पकड़कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।

यह मामला पत्थलगांव थाना क्षेत्र में दर्ज है जहाँ आर.पी. ग्रुप नामक कंपनी के संचालकों पर आरोप है कि उन्होंने एक कथित 'जादुई कलश' के विदेश में अरबों रुपये में बिकने का झांसा देकर सैकड़ों ग्रामीणों से करोड़ों रुपये ठगे हैं। पीड़िता अमृता बाई (33) ने सितंबर 2025 में शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपियों ने उसे 2021 से 2024 तक प्रक्रिया शुल्क के नाम पर 25,000 रुपये ठगे।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया,"यह एक जटिल और संवेदनशील मामला है, जिसमें हजारों ग्रामीण प्रभावित हुए हैं। प्रारंभिक जांच में लगभग 1.94 करोड़ रुपये की ठगी का खुलासा हुआ है। हमारी विशेष टीम लगातार काम कर रही है और शेष फरार आरोपियों की तलाश जारी है।"इससे पूर्व पुलिस ने मुख्य संचालक तुरेंद्र कुमार दिव्य उर्फ मनीष कुमार दिव्य, राजेंद्र कुमार दिव्य और उनके दो सहयोगियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। आरोपियों का दावा था कि एक जादुई कलश जो चावल भी खींच सकता है, अरबों रुपये में विदेशों में बिकेगा और उसकी आय सदस्यों को अनुदान के रूप में मिलेगी।

गिरफ्तारी में थाना पत्थलगांव की पुलिस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। आरोपी से उसके महत्वपूर्ण दस्तावेज और मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं। पुलिस का कहना है कि ऑपरेशन अंकुश जारी रहेगा जब तक कि सभी फरार आरोपी गिरफ्तार नहीं हो जाते।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित