जशपुर , अक्टूबर 20 -- छत्तीसगढ़ की जशपुर पुलिस ने बगीचा थाना क्षेत्र के सरकारी हाई स्कूल के मैदान में चल रहे जुआ के दौरान दबिश देकर छह लोगों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में 84,400 रुपये नकद और जुए का सामान भी बरामद किया गया है।

यह कार्रवाई रविवार रात (19 अक्टूबर) को तब शुरू हुई जब बगीचा पुलिस को एक विश्वसनीय सूचना प्राप्त हुई कि शासकीय हाई स्कूल का मैदान जुआरियों का अड्डा बना हुआ है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देश पर, एक पुलिस टीम ने स्थान का घेराव किया और छह लोगों को ताश के पत्तों के जरिए जुआ खेलते हुए पकड़ लिया।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान सुमित कुमार जैन (21), कौशल कुमार शर्मा (35), राजेंद्र शर्मा (60), अविनाश सिंह (31), रविन्द्र कुमार (27), और अखिलेश गुप्ता (43) के रूप में हुई है, जो सभी बगीचा और आस-पास के इलाकों के निवासी हैं। पुलिस ने मौके से 84,400 रुपये की नकदी और ताश की एक गड्डी भी जब्त की है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया,"यह कार्रवाई हमारी सतर्कता और सार्वजनिक स्थानों पर अवैध गतिविधियों के खिलाफ जीरो-टॉलरेंस की नीति को दर्शाती है। जुआ एक सामाजिक बुराई है और हम इसके खिलाफ निरंतर कार्यवाही जारी रखेंगे।"बगीचा थाना प्रभारी निरीक्षक गौरव पांडे के नेतृत्व वाली टीम ने यह सफल ऑपरेशन अंजाम दिया। सभी छह आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम की धारा 3 और 5 के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित