नारायणपुर , नवंबर 14 -- छत्तीसगढ़ में जिला नारायणपुर स्थित पी.एम. नवोदय विद्यालय सुपगांव में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री स्वर्गीय पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिवस पर बाल दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत पंडित नेहरू के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने और दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इसके बाद छात्रा बजनी सलाम और अर्पिता वड्डे ने पंडित नेहरू के व्यक्तित्व, विचारों और बाल हितैषी दृष्टिकोण पर प्रभावी भाषण दिया।
बाल दिवस कार्यक्रम में विद्यालय के वरीय शिक्षक अनुपम शुक्ल ने संबोधित करते हुए पंडित नेहरू के नए भारत के निर्माण में बच्चों को केंद्र में रखे जाने के दृष्टिकोण को प्रेरणादायक बताया। उन्होंने राजेश रेड्डी की पंक्तियों ''बच्चों के छोटे हाथों को चंद सितारे छूने दो.'' का उल्लेख करते हुए बच्चों में घटती मासूमियत पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि संस्कार और अनुशासन के आधार पर ही नई पीढ़ी एक उज्ज्वल भारत का निर्माण कर सकती है, इसलिए बच्चों में इन मूल्यों का समावेश अत्यंत आवश्यक है।
विद्यालय के प्राचार्य कमलापदम ने अध्यक्षीय संबोधन में बाइबिल का एक उल्लेख साझा करते हुए कहा कि जिनका हृदय बच्चों जैसा निर्मल होता है, वही जीवन में सच्ची ऊंचाइयों को प्राप्त करते हैं।
औपचारिक कार्यक्रम के बाद छात्र-छात्राओं द्वारा फनी गेम्स का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने अध्यापकों को शामिल कर मनोरंजक गतिविधियाँ प्रस्तुत कीं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित