भोपाल , दिसंबर 15 -- मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय, रातीबड़ से दो छात्रों के लापता होने का मामला सामने आने से हड़कंप मच गया है। दोनों छात्र 12 दिसंबर की रात से लापता बताए जा रहे हैं। घटना के बाद से परिजन और विद्यालय प्रशासन में चिंता का माहौल है, वहीं पुलिस टीमें छात्रों की तलाश में जुटी हुई हैं।
जानकारी के अनुसार 12 दिसंबर की रात छात्र अपने छात्रावास में मौजूद थे, लेकिन सुबह गिनती के दौरान उनके लापता होने की जानकारी सामने आई। इसके बाद विद्यालय प्रबंधन द्वारा परिजनों और पुलिस को सूचना दी गई। छात्रों के परिजनों ने स्कूल प्रबंधन की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। उनका कहना है कि जब नवोदय विद्यालय में कड़ी चौकसी, गेट पर सुरक्षा और छात्रावास में निगरानी व्यवस्था रहती है, तो फिर बच्चे रात के समय परिसर से बाहर कैसे निकल गए।
परिजनों का आरोप है कि घटना की जानकारी देने में भी लापरवाही बरती गई और समय रहते ठोस कदम नहीं उठाए गए। उन्होंने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित