भीलवाड़ा , नवंबर 18 -- राजस्थान में भीलवाड़ा जिले ने जल संरक्षण और जनसहभागिता के क्षेत्र में अद्वितीय कार्य करते हुए न केवल राज्य में प्रथम स्थान हासिल किया है, बल्कि केंद्र सरकार की 'जल संचय जन भागीदारी जेएसजेबी 1.0' अभियान में देश में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है।

आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि इस उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू को मंगलवार को नयी दिल्ली में आयोजित समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु द्वारा सम्मानित किया गया।

जिले में संचालित इस अभियान के परिणामस्वरूप भूमिगत जल स्तर में औसतन 3.57 मीटर की अभूतपूर्व वृद्धि दर्ज हुई है। यह उपलब्धि जनप्रतिनिधियों, जिला प्रशासन, विभिन्न विभागों और ग्रामीण-शहरी जनता के सामूहिक प्रयास का परिणाम है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित