बाड़मेर , दिसंबर 13 -- केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत कहा है कि जल संरक्षण जैसे विषयों को हमेशा राजनीति से ऊपर उठकर देखना चाहिए।
श्री शेखावत शनिवार को यहां राजस्थान सरकार के दो वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के अवसर पर विकास रथ की रवानगी के कार्यक्रम में शामिल होकर यह बात कही। उन्होंने जिला प्रशासन, स्थानीय जनप्रतिनिधियों और भाजपा कार्यकर्ताओं की सराहना करते हुए कहा कि एक सुरक्षित और विकसित भारत के लिए सुशासन और सीमा जागरण, दोनों आवश्यक हैं।
उन्होंने बाड़मेर जिले को एक विशिष्ट उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए कहा कि उनके केंद्रीय जलशक्ति मंत्री के कार्यकाल के दौरान बाड़मेर जिले ने जल संचय और वर्षा जल संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट काम किया। बाड़मेर जिले ने पिछले एक साल में जल संरक्षण के निमित्त जिस तरह से काम किया, उसके परिणाम राष्ट्रपति तक पहुंचे। राष्ट्रपति के हाथ से बाड़मेर जिले को जल संचय और संरक्षण के क्षेत्र में एक करोड़ रुपए की राशि पुरस्कार स्वरूप प्राप्त हुई। उन्होंने इस सफलता का श्रेय न केवल जिला कलेक्टर टीना डाबी और उनकी टीम को दिया बल्कि बाड़मेर की भाजपा टीम एवं जनप्रतिनिधियों को भी बधाई दी।
श्री शेखावत ने वर्तमान सरकार के सुशासन मॉडल पर जोर देते हुए कहा कि सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी (आईसीटी) एक्टिविटीज का उद्देश्य राज्य सरकार के कामकाज को जन-जन तक पहुंचाना और यह सुनिश्चित करना है कि किसी को भी पीछे नहीं छोड़ा जाना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों में राजनीतिक भेदभाव के आधार पर योजनाओं को पहुंचाया जाता था लेकिन वर्ष 2014 से देश में जिस तरह का सुशासन स्थापित हुआ है, उसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की भावना है कि हर योजना को अंतिम व्यक्ति तक लेकर जाये।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित