वाराणसी , नवंबर 17 -- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आज नयी दिल्ली में आयोजित छठे राष्ट्रीय जल पुरस्कार वितरण समारोह में जल संचयन जन-भागीदारी में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए वाराणसी को द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया।
पुरस्कार जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने ग्रहण किया। इस अवसर पर नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल भी उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि इस श्रेणी में उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले को प्रथम, वाराणसी को द्वितीय तथा जालौन जिले को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर लिखा है ''मा. राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी द्वारा आज नयी दिल्ली में 6वें राष्ट्रीय जल पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में ''जल संचय जन-भागीदारी'' पहल के अंतर्गत जनपद मिर्जापुर, जनपद वाराणसी एवं जनपद जालौन को क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किए जाने पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित