टनकपुर , अक्टूबर 06 -- उत्तराखंड के प्रसिद्ध पूर्णागिरी धाम के दर्शन के लिए आये एक श्रद्धालु को जल पुलिस ने सोमवार को जान हथेली में रखकर बचा लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार टेगा सिंह अपने साथियों के साथ पूर्णागिरि धाम में माता के दर्शन के लिए आया था। शारदा घाट में स्नान करते समय वह गहरे पानी की चपेट में आ गया और शारदा नदी में डूबने लगा।
मौके पर तैनात जल पुलिस के गोताखोरों को इसकी सूचना दी गई। गोताखोर रविंद्र कुमार ने तत्परता दिखाते हुए शारदा नदी में कूद कर टेगा सिंह को सकुशल बाहर निकाला तथा उसके मित्रों के सुपुर्द किया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित