बैतूल , दिसंबर 12 -- मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में जल जीवन मिशन के कार्यों की धीमी प्रगति को देखते हुए जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक में कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने विभागीय कार्यों की समीक्षा की।
श्री सूर्यवंशी ने गुरुवार को हुई इस बैठक में विभागीय अधिकारियों से गांव-गांव में चल रही पाइपलाइन बिछाने, नल कनेक्शन उपलब्ध कराने और जल संरचनाओं के निर्माण की विस्तृत समीक्षा की। कई गांवों में काम तय समय से पीछे होने पर कलेक्टर ने नाराजगी जताते हुए स्पष्ट कहा कि मिशन के कामों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिए कि जो ठेकेदार समय पर कार्य पूर्ण नहीं कर रहे हैं, उनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज की जाए और सप्ताहवार रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित